चतरा, सितम्बर 1 -- चतरा संवाददाता। सदर पुलिस ने तेज आवाज में डीजे साउंड बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो पिकअप वाहनों पर लोड स्पीकर को जब्त कर लिया है। सदर थाना प्रभारी ने बताया गणेश चतुर्थी के विसर्जन के दिन तेज आवाज में डीजे लाउड स्पीकर बजाया जा रहा था, जिससे ध्वनि प्रदूषण हो रहा था। जिसे जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें बीके साउंड लाइन मोहल्ला और प्रिंस ऑडियो प्रोफेशनल डीजे जतरहीबाग शामिल है। यह मॉडिफाई कर डीजे साउंड लगाने की प्रक्रिया में मोटर वाहन अधिनियम और परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन है। यह अवैध श्रेणी में आता है। पुलिस ने आम जनता और आयोजकों से शादी समारोह या अन्य आयोजनों में अवैध डीजे का उपयोग न रने की अपील की। कहा गया कि भविष्य में भी पुलिस और परिवहन विभाग अवैध डीजे वाहनों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी ...