सहरसा, जनवरी 23 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है। संयुक्त आदेश जारी किया गया है। पूरे जिले में दो सौ स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। पर्व को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है। गुरूवार को डीएम दीपेश कुमार व एसपी हिमांशु के नेतृत्व में सदर थाना से फ्लैग मार्च निकाला गया।अधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण माहौल में पर्व आयोजन के लिए मुस्तैद रहेगा ।अधिकारियों ने बताया कि पूजा के दौरान डीजे और अश्लील गाने पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।अधिकारीयों ने नरियार सहित आसपास फ्लैग मार्च निकाल कर असमाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया। इस मौके पर सदर एसडीओ श्रेया...