गोरखपुर, दिसम्बर 28 -- सहजनवा, हिदुस्तान संवाद क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति के घर कार्यक्रम पर डीजे बजाने गए दो युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर कर घर से भगा ले गए। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर तलाश में जुटी हुई है। क्षेत्र के गांव की 13 वर्षीय किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया घर 24 दिसंबर को छोटे भाई के बच्ची का छठिहार कार्यक्रम था। कार्यक्रम में टिकरिया गांव के दो लड़के डीजे बजाने आए हुए थे। 26 दिसंबर को दोनों लड़के किशोरी बेटी बहला फुसला कर भगा ले गए। बेटी के बैग में तीन मोबाइल भी मिला है। वह अक्सर आरोपी से बात करती रहती थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक साहिल व सुधीर के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...