सोनभद्र, जून 8 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के घघरी गांव में शनिवार की रात आई बारात में डीजे पर नाचने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्ष से दो सगे भाई समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर कर शांत कराया और घायलों का सीएचसी बभनी में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात क्षेत्र के चपकी गांव से घघरी गांव में विनोद सोनी के घर बारात गई थी। बारात में कुछ मनबढ़ों के कारण डीजे पर मनपसंद गाना बजाने और नाचने को लेकर कहासुनी हो गया। इसके बाद बात बढ़ने पर दो पक्ष विवाद कर लिए और देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए। मारपीट में एक पक्ष से 22 वर्षीय रविचंद , 24 वर्षीय उमाशंकर पुत्रगण कृष्णानंद सोनी, निवासीगण घघरी, दूसरे पक्ष से 25 वर्षीय राकेश पुत्र रमाशंकर निवासी न...