मुंगेर, दिसम्बर 28 -- मुंगेर, एक संवाददाता। डीजे कॉलेज के जूलॉजी एवं बॉटनी विभाग के फाइनल ईयर के छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत मुंगेर-जमालपुर रोड पर स्थित अनंत एग्रो बायोटेक नर्सरी, संदलपुर में 40 घंटे का प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस इंटर्नशिप का उद्देश्य छात्रों को कृषि एवं जैविक विज्ञान से जुड़ी व्यवहारिक जानकारी उपलब्ध कराना है। इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को जैविक खेती, नेचुरल फार्मिंग, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन, पौध प्रवर्धन एवं नर्सरी उद्योग के साथ-साथ मिट्टी जांच प्रयोगशाला से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके माध्यम से छात्र आधुनिक और टिकाऊ कृषि पद्धतियों की जानकारी प्रत्यक्ष अनुभव के साथ प्राप्त कर रहे हैं। नर्सरी संचालक शुभ्रांशु शेखर के मार्गदर्शन में प...