बरेली, सितम्बर 19 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। जुलूस-ए-मोहम्मदी के समापन के बाद डीजे बजाकर निकल रही अंजुमन रोकने पर हुए विवाद को लेकर 12 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें अंजुमन के अध्यक्ष समेत 54 लोगों को आरोपी बनाया गया है। यह रिपोर्ट आयोजन समिति अन्जुमन इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सचिव कटरा चांद खां निवासी मो. अंजुम ने थाना बारादरी में लिखाई है। मो. अंजुम का कहना है कि उनकी कमेटी द्वारा जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया जाता है। इसमें शहर के विभिन्न मोहल्लों की अंजुमन हिस्सा लेती हैं। कमेटी ही आयोजन की अनुमति लेती है, जिसमें डीजे प्रतिबंधित था। मगर चार सितंबर को जुलूस-ए-मोहम्मदी के समापन के बाद रात करीब साढ़े दस बजे अन्जुमन लश्करे अब्बास के लोग तेज आवाज में डीजे बजाते हुए निकल पड़े। तेज आवाज और शोरगुल से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। ...