गिरडीह, जुलाई 7 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के ईसरी बाजार में रविवार को गांव से आई एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस वक्त महिला की मौत हुई उस समय पास में ही मुहर्रम का जुलूस निकला था जहां तेज आवाज में कई डीजे बज रहे थे। ऐसा माना जाता है कि डीजे की तेज आवाज के कारण ही उनकी जान निकल गई। हालांकि डीजे की आवाज से मौत होने की पुष्टि न तो चिकित्सक ने की है और न ही कोई अधिकारी ही की है। बताया जाता है कि डुमरी थाना क्षेत्र के अमरा पंचायत स्थित पटरियाटांड़ की ऐतवरिया देवी स्लाइन चढ़ाने इसरी बाजार जा रही थी। साथ में मसोमात कौशल्या देवी 72 वर्ष भी यह कहकर उसके साथ ईसरी बाजार आ गयी कि उसे भी खांसी का इलाज करवाना है। घटना की सूचना पाकर रेफरल अस्पताल पहुंचे सीओ शशिभूषण बर्मा और निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमा...