बुलंदशहर, सितम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के गांव जीवनपुरा में डीजे की आवाज कम करने को कहने पर युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित महावीर सिंह निवासी जीवनपुरा ने बताया कि गत 22 अगस्त की शाम घर से खेत की तरफ जा रहा था। ग्रामीण मंगलेश चौहान के घर के पास में डीजे संचालक नवनीत तेज आवाज में डीजे बजा रहा था। जिसको आवाज कम करने के लिए कहा था। डीजे का वॉल्यूम कम करने को कहने से आक्रोशित नवनीत अपने पिता खड़ग सिंह, अनिल व विजय के साथ घर आ गया और गाली गलौच करते हुए मारपीट की। ग्रामीणों ने बमुश्किल बचाया। घायल महावीर की बाजू में फ्रैक्चर हो गया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच कर अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही ह...