आगरा, जून 6 -- नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को लखनऊ में डीजी फायर आदित्य मिश्रा से मिला। उनको आगरा आने का नयोता दिया। छह बिंदुओं का ज्ञापन भी सौंपा। इसमें एनओसी मिलने की समयसीमा निर्धारित करने का अनुरोध किया। साथ ही बताया कि फायर की नियमावली जटिल है, जिसे सरल किया जाए। सुझाव दिया गया कि भीषण अग्निकांड में नगर निगम के टैंकर भी प्रयोग किए जा सकते हैं। उद्यमियों को बताया गया कि एनओसी 15 दिन के कार्य दिवस के अंदर जारी की जाती है। नियमावली शासन का विषय है। अध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि फायर एनओसी की नियमावली को सरल कराने के लिए सीएम को पत्र लिखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...