हजारीबाग, दिसम्बर 25 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता । महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक (डीजीपी) तदाशा मिश्रा ने 24 दिसंबर को हजारीबाग स्थित झारखंड ओेपेन जेल सह पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने ओपन जेल परिसर का भ्रमण कर वहां सजायाफ्ता कैदियों को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने सजायाफ्ता कैदियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं सुनीं। इस क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि झारखंड सरकार की सरेंडर पॉलिसी का लाभ कैदियों को सुनिश्चित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...