शाहजहांपुर, जनवरी 25 -- मदनापुर। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर मदनापुर थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने पहले दो थानों में प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन कार्रवाई न होने पर डीजीपी कार्यालय में शिकायत की थी। थाना क्षेत्र के पेहना गांव निवासी रमेश की पुत्री जूली ने आरोप लगाया कि उसकी शादी करीब 11 वर्ष पहले हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव निवासी वीरबहादुर के साथ हुई थी। शादी के बाद पति, सास, ससुर, देवर और ननदों द्वारा दहेज को लेकर मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किया जाता रहा। आरोप है कि गहने और जरूरी दस्तावेज छीनकर उसे घर से निकाल दिया गया। पंचायत के साथ पहुंचने पर भी उसे घर में घुसने नहीं दिया गया और साथ गए लोगों से मारपीट की गई। डीजीपी कार्यालय से निर्देश मिलने के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मु...