रांची, जून 16 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के डीजीपी एवं पुलिस ट्रांसफर-पोस्टिंग में पैसे के लेनदेन के आरोपों पर तीखा पलटवार किया है। महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि किस आधार पर वे डीजीपी को शैडो कह रहे हैं? लेनदेन के आरोपों पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या मरांडी के मुख्यमंत्री कार्यकाल में ऐसी प्रथाएं थीं, जिनके बारे में उन्हें इतनी गहरी जानकारी है? सुप्रियो ने मरांडी से सबूत पेश करने की मांग की, ताकि उनके दावों की सत्यता की जांच हो सके। मरांडी द्वारा डीजीपी अनुराग गुप्ता को शैडो डीजीपी कहने पर सुप्रियो ने सवाल उठाया कि वे इस मुद्दे पर कोर्ट क्यों नहीं जाते? क्या उन्हें संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है? उन्होंने मरांडी के भाजपा प्र...