बोकारो, जून 10 -- बोकारो थर्मल। डीवीसी बीटीपीएस के डीजीएम कालीचरण शर्मा से सोमवार को जेएलकेएम के जिला सचिव खगेंद्र महतो, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष भानुप्रताप महतो, नावाडीह प्रखंड सचिव दिनेश महतो व डालेश्वर महतो उनके कार्यालय में मिले। इस दौरान डीवीसी के एसआईपी एरिया में मुलभूत सुविधाएं सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। डीजीएम ने कहा कि एसआईपी एरिया में विकास को लेकर मुख्यालय से लेकर स्थानीय प्रबंधन निरंतर प्रयासरत है। कई कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है। स्वास्थ्य व पानी सहित अन्य कार्यों पर डीवीसी का जोर है। जिला सचिव ने बताया कि एसआईपी एरिया में विकास को लेकर मुख्यालय प्रबंधन से भी बात की गई है। डुमरी विधायक जयराम महतो ने भी डीजीएम से बात कर इस मामले पर ठोस कदम उठाने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...