चंदौली, दिसम्बर 31 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदरजा पुलिस ने जेठमलपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार को अवैध रूप से डीजल भरे टैंकर को जब्त कर लिया। इस टैंकर में चोरी से डीजल भरकर बिहार की तरफ भेजा जा रहा था। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर, जिला आपूर्ति विभाग को सौंप दिया है। पुलिस की सूचना पर दोपहर में थाने पहुंची जिला आपूर्ति विभाग की टीम ने तहरीर देकर टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पेट्रोल पंप संचालक को नोटिस जारी कर इतनी भारी मात्रा में बिना कागजात के तेल देने का कारण पूछा है। सैयदराजा से सटे बिहार में डीजल, पेट्रोल के दामों में भारी कमी है। जिसके कारण वाराणसी, चन्दौली की तरफ से अवैध तथा बिना काग़ज़ात से छोटे टैंकरों से डीजल, पेट्रोल जाने की सूचना पर कोतवाल वीपी पांडेय मंगलवार को जेठमलपुर मोड़ के पास बिहार तरफ जाने वाल...