भदोही, अगस्त 30 -- भदोही, संवाददाता। जिले के स्वाट, सर्विलांस और गोपीगंज पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। टीम ने वाहनों से डीजल चोरी के आरोपित को बस स्टैंड, गोपीगंज से दबोचने का काम किया। उसके बाद उसे जेल रवाना किया गया। आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि ऊंज जिले के पिल्खुना निवासी पवन तिवारी ने 11 जून 2025 को यूपी-112 पर सूचना दिया था। कहा था कि ओबीटी कंपनी के पास जीटी रोड के उत्तरी सर्विस मार्ग पर खड़े ट्रक से अज्ञात चोरों ने टंकी का लॉक तोड़कर उसमें से पूरा डीजल करीब 140 लीटर निकाल लिया। मामले में अज्ञात चोरों पर केस दर्ज किया गया था। पुलिस टीमों ने मुखबिर की सूचना पर वाहनों से डीजल चोरी के 25 हजार रुपये के इनामी आरोपित रजनीश यादव उर्फ साहिल यादव निवासी सिकंदरपुर बजहां थाना संदीपनघाट जनप...