बेतिया कार्यालय, सितम्बर 30 -- बिहार में चुनाव से पहले जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर काफी चर्चा में हैं। प्रशांत किशोर कई नेताओं पर लगातार भ्रष्टाचार के संगीन आरोप मढ़ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल पर डीजल घोटाले का आरोप लगाया था। अब बीजेपी सांसद ने अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ सबूत दिखा पीके पर केस करने की बात कह दी है। लोकसभा के मुख्य सचेतक व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान सबूत दिखा अपना पक्ष रखा। संजय जायसवाल ने कहा कि प्रशांत किशोर द्वारा मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं। वे सभी निराधार हैं सबका प्रमाण यहां उपलब्ध है। झूठे आरोप लगाने के लिए पीके सार्वजनिक रूप से मुझ से माफ़ी मांग लें, नहीं तो क्रिमिनल केस के बाद अब मैं उन पर 132 करोड़ ...