अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़ । विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर मनोविज्ञान विभाग, जिला मानसिक स्वास्थ्य परियोजना, मलखान सिंह अस्पताल एवं मेंटरिंग एंड काउन्सलिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से की गई। प्राचार्य, प्रोफेसर मुकेश कुमार भारद्वाज ने कहा कि जितना महत्वपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य है, मानसिक स्वास्थ्य भी उतना महत्वपूर्ण है। प्रोफेसर मंजू गिरी आईक्यूएसी संयोजक ने कहा कि विद्यार्थियों में को नई उमंग के साथ आगे बढ़ते जाना है उनको किसी भी परिस्थिति में रुकना नहीं है। इस अवसर पर डॉ अमर सिंह, डॉ. रेखा तोमर, डॉ. विशाल कुमार यादव, डॉ. रामकृष्ण पांडे, डॉ. ललित कटारा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...