अलीगढ़, सितम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। धर्म समाज महाविद्यालय में बुधवार को संस्कृति विभाग के तत्वावधान में कथकली नृत्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एसपीआईसी मैके संस्था और भातखंडे विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं भारतीय परंपरा और संस्कृति से रूबरू हुए। शुभारंभ प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज, धर्म समाज सोसायटी के सचिव राजीव अग्रवाल और अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया। विशेष आयोजन में प्रसिद्ध कलाकार तिरुवोत्तर बी. जगदीशन (प्रिंसिपल, इंटरनेशनल सेंटर फॉर कथकली एंड कथकली एक्सपोनेंट) की टीम ने कथकली नृत्य की अनुपम छटा बिखेरी। कलाकारों ने रामायण, महाभारत, देवी पुराण और शिव पुराण की कथाओं पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। बी. जगदीशन ने कथकली की आंगिक, वाचिक, आहार्य और सात्विक शैलियों का मं...