नैनीताल, सितम्बर 8 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव कराने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद से ही परिसर में चुनावी गतिविधियां बढ़ गई हैं। छात्र नेता नए छात्रों के लिए हेल्प डेस्क सहित विभिन्न गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। सोमवार को छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल परिसर निदेशक से मिला और छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने परिसर में सार्वजनिक शौचालय, छात्रावास, पुस्तकालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग उठाई। इस मौके पर छात्र नेता करन सती, अभिषेक कुमार, आशीष कबडवाल, आयुष कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...