मधुबनी, जनवरी 11 -- बेनीपट्टी,। साइवर क्राइम से जुड़े शातिर अब पुलिस प्रशासन की फेक आईडी बना कर लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। ऐसा ही मामला बेनीपट्टी में सामने आयी है। बेनीपट्टी के डीएसपी अमित कुमार का फेक आईडी बनाकर फेस बुक एवं वाट्सएप के जरीय 41500 रूपये की ठगी कर ली गई है। पुसिल निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने इस संबन्ध में मोबाइल धारक 08890082385 आशीष कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। एफआईआर में एसएचओ ने लिखा है कि धीरेंद्र कुमार रवि जिसका यूपीआईडी 600214251065 के द्वारा कुलदीप राठौर के पेटीएम से 9 जनवरी को 41500 रूपये की ठगी कर लिया है। इस संबन्ध में एसएचओ ने बताया आशीष कुमार की तलाश की जा रही है। इधर धरेंद्र कुमार से पूछने पर उन्होने बताया है कि आशीष कुमार सीआरपीएफ का नाम बताकर उनसे ठगी की है। मामले की गहन...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.