नई दिल्ली, अगस्त 17 -- बिहार के सासाराम शहर में 27 दिसंबर 2024 को हुई घटना के मामले में सीबीआई ने तीन एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। मामले में सीबीआई ने सासाराम के तत्कालीन यातायात डीएसपी आदिल बिलाल और उनके बॉडी गार्ड को नामजद और अज्ञात के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में डीएसपी आदिल बिलाल की भूमिका को लेकर काफी बवाल हुआ था। बर्थडे पार्टी के दौरान ओम प्रकाश उर्फ बादल नामक युवक की हत्या हुई थी। दूसरी एफआईआर शराबबंदी कानून के तहत की है। इसमें सासाराम शहर में स्थित हरीजी के हाता के मालिक कालिका सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। तीसरी एफआईआर अज्ञात के खिलाफ की है। पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संदीप कुमार के 30 जुलाई 2025 के आदेश पर सीबीआई ने तीनों एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई ने तीनों एफआईआर सासाराम ...