रांची, सितम्बर 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में मंगलवार को वोकेशनल विभाग के विद्यार्थियों ने विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों के साथ इसमें शामिल झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) के कार्यकर्ताओं ने विवि और प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी। बाद में विवि के रजिस्ट्रार डॉ धनंजन वासुदेव द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने कहा कि वोकेशनल विभाग के 90% विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क लेकर भी परीक्षा से वंचित कर दिया गया। हालांकि हंगामे के बाद विवि प्रशासन ने सभी को विशेष परीक्षा संचालित कर इसमें बैठने के अनुमति दे दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...