गुमला, जुलाई 13 -- गुमला, संवाददाता। जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ )प्रीतिलता किस्कू ने शनिवार को गुमला सदर प्रखंड के पुग्गू पंचायत में विभिन्न सरकारी संस्थानों और योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य था सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता और लाभुकों तक समय पर लाभ पहुंचाना।डीएसओ ने आंगनबाड़ी केंद्र पुग्गू खास में बच्चों की उपस्थिति,पोषण आहार,टीकाकरण, सफाई और संसाधनों की स्थिति की जांच की। सेविका-सहायिका को पोषण व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय घासीटोली में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति,शिक्षकों की संख्या और मध्याह्न भोजन की स्थिति का जायजा लिया गया। जनवितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण करते हुए राशन वितरण, स्टॉक पंजी और पोस मशीन की जांच की गई। उन्होंने विक्रेताओं को समय पर और सुगमता से रा...