पलामू, नवम्बर 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय के कर्मियों ने झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को सात यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले में पांच कार्यालय के कर्मी और दो जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शामिल हैं। इस अवसर पर जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू भी उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इस कारण रक्तदान करने के लिए बढ़चढ़कर भागीदारी निभाना चाहिए। यह एक जीवन बचाने वाला कार्य है जो जरूरतमंदों को जीवनदान देता है। यह किसी भी जानलेवा मेडिकल स्थिति में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, जैसे कि चोट लगने, जलने या सर्जरी के दौरान। एक रक्तदान से एक नहीं, बल्कि चार लोगों की जान बचाई जा सकती है, क्योंकि रक्त के घटकों प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, और लाल रक्त कोशिकाएं को अलग कर जरूरतमंदों को दिया जा ...