जमुई, जून 6 -- झाझा, नगर संवाददाता डीएसएम कॉलेज, झाझा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं महाविद्यालय सेहत केंद्र के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस -2025 पर गुरुवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अज़फर शम्शी एवं एनएसएस पदाधिकारी प्रो राकेश पासवान ने महाविद्यालय को प्लास्टिक मुक्त एवं तम्बाकू निषिद्ध परिसर रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा "हरियाली है जहां ,खुशियांली है वहां"। अगर हमें अपने देश को सुधारना है तो सबसे पहले हमें अपने पर्यावरण को सुधारना होगा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे। इस मौके पर प्राचार्य डॉ अफ़जर शम्सी एनएसएस पदाधिकारी राकेश पासवान , प्रो ईश्वर कुमार पासवान ,संजय चौधरी, नरेंद्र सिंह, संतोष नारायण के अलावा छात्र-छात...