धनबाद, दिसम्बर 11 -- धनबाद प्रमंडलीय शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर डीएसई कार्यालय धनबाद के लिपिक मनीष कुमार की प्रतिनियुक्ति क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बाघमारा धनबाद कार्यालय में तत्काल प्रभाव से किया गया है। क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक हजारीबाग प्रवीण रंजन ने इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी कर दिया है। प्रशासनिक आधार पर अगले आदेश तक के लिए यह प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएसई धनबाद को निर्देश दिया गया है कि 24 घंटे के अंदर मनीष कुमार को विरमित करेंगे। शिक्षक नेता नीलकंठ मंडल व अन्य शिक्षकों ने शिकायत की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...