बोकारो, जनवरी 13 -- डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 परिसर में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने लोहड़ी, बिहू, पोंगल ओणम और मकर संक्रांति आदि त्योहारों को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने काफी उत्साह और उमंग से भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य अनुराधा सिंह द्वारा जाओ पतंग उड़ाओ' प्रतियोगिता से हुई । इस प्रतियोगिता में प्राचार्या द्वारा भाग लेने वाले सभी बच्चों के हाथो से एक साथ पतंग उड़ाई गई। प्राचार्य अनुराधा सिंह ने सभी बच्चों को मकर संक्रांति, बिहू ,पोंगल ,लोहड़ी आदि की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में रोशन कुमार और देवांश पहले, नितिन और ओंकार दूसरे व देवाशीष और विष्णु तीसरे स्थान पर रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा नवीं की आकांक्षा कुमारी ,प्रकृति झा और अना...