दरभंगा, अगस्त 15 -- दरभंगा। डीएवी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से योगेश्वर श्रीकृष्ण जंयती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के बच्चे अपनी माताओं के साथ भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा की वेशभूषा में विद्यालय में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चार के साथ विद्यालय की प्राचार्या स्निग्धा स्नेहा ने कुछ माताओं के साथ दीप प्रज्वलन के साथ किया। सर्वप्रथम संगीत शिक्षक सुनील सिंह के नेतृत्व में छोटे- छोटे बच्चों ने स्वागत गान गाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...