सिमडेगा, नवम्बर 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीएवी स्कूल में झारखंड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया मनाया जा रहा है। स्कूल के बच्चों और विद्यालय परिवार द्वारा झारखंड की संस्कृति और विकास के लिए शपथ ग्रहण समारोह प्रस्तुत किया गया। साथ ही बच्चों और शिक्षकों के द्वारा झारखंड की संस्कृति और विकास के संबंध में भाषण प्रस्तुत किया गया। सभी वर्ग के विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गुरुवार को समारोह के अंतिम दिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों के द्वारा अनेक तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अभिभावक अपने बच्चों की प्रस्तुति देखकर भावविभोर हुए। प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने अपने स्वागत भाषण में झारखंड की विरासत को संजोकर रखने के लिए बच्चों सहित उपस्थित सभी लोगों से अपील की। नन्हे बच्चों ने रैम्प कार्य...