बोकारो, जून 10 -- बेरमो। डीएवी पब्लिक स्कूल ललपनिया को टीटीपीएस प्रबंधन की ओर से दूसरी बस प्रदान की गई। सोमवार को स्कूल परिवार ने पूजा की। पिछले वर्ष प्रबंधन ने पहली बस प्रदान की थी जिसके बाद यहां के सुदूरवर्ती क्षेत्र के गांव टोलों से भी बच्चों की संख्या में बढ़ोत्तरी रही। अब दूसरी बस मिलने से इस ग्रामीण क्षेत्र के और बच्चों को बेहतर पठन पाठन को स्कूल आने जाने में सहूलियत मिलेगी। प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने निगम के एमडी अनिल कुमार शर्मा, डीजीएम एचआर अशोक प्रसाद व इएसइ आशीष कुमार शर्मा के प्रति आभार जताया और कहा कि स्कूल परिवार ऋणी है। अब स्कूल में दो बस हो जाने के बाद झुमरा व लुगू पहाड़ी के बीच बसे दनिया व तिलैया जैसे दुर्गम क्षेत्र के बच्चों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...