चाईबासा, सितम्बर 9 -- चाईबासा, संवाददाता। स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अव्वल प्रतिभागियों को विशेष प्रार्थना सभा में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ओम प्रकाश मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक संतुलन को बनाए रखता है। राज्य स्तरीय खेल में पुरस्कृत बच्चे अब राष्ट्रीय स्तर पर डीएवी चाईबासा का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य स्तरीय व क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 100 मी., 200 मी., 400 मी., 800 मी., 1500 मी. दौड़ प्रतियोगिताएं, हाई जंप, लॉन्ग जंप, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, ट्रिपल जंप, रिले इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में निखिल जोजो, वैष्णवी राज, प्रतिभा लागुरी, वैष्णवी मोहंता, अंकिता देवगम, रिम्सा कुजूर, सेरीना बारी, ...