देहरादून, जून 12 -- राज्य के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र छात्राओं को अब स्मार्ट लाइब्रेरी की सुविधा भी मिलेगी। गुरुवार को दयानंद शिक्षा संस्थान के सचिव मानवेन्द्र स्वरूप ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्मार्ट लाइब्रेरी से छात्र छात्राओं को पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी। कहा कि जो छात्र छात्राएं किताबें नहीं ले सकते वे इस लाइब्रेरी से पढ़कर परीक्षाएं दे सकते हैं। उन्होंने इस दौरान कालेज परिसर में बास्केटबॉल कोर्ट और टेनिस कोर्ट के नवीनीकरण कार्य का भी शुभारंभ किया। इस दौरान डीएवी प्राचार्य कौशल कुमार,डीएवी छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, महासचिव सुमित कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...