रामगढ़, दिसम्बर 30 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल भुइयांडीह में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शनिवार को वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया। सैकड़ों विद्यार्थियों, अभिभावकों के बीच मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन के उपरांत मशाल प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्‌‌घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन सह टाटा स्टील के चीफ सीईपी राजेश कुमार के साथ डीएवी केदला के प्राचार्य विकास बनर्जी, डीएवी तापीन के प्राचार्य यूके राय, डीएवी आरा-कुजू के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार, डीएवी चैनपुर के प्रधानाध्यापक तारकेश्वर कुमार सहित सभी गणमान्य अतिथियों को प्राचार्य सर्वेन्दु शेखर कर ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद झंडोत्तोलन और स्कूली गान किया गया। स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत ...