धनबाद, दिसम्बर 25 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में बुधवार को इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई। लड़कों के फाइनल मुकाबले में रामानुजन हाउस एवं दयानंद हाउस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस रोमांचक मुकाबले में दयानंद हाउस ने 15-13 अंकों से जीत दर्ज कर विजेता बना। वहीं लड़कियों की कंबाइंड टीम विवेकानंद हाउस एवं सीवी रमन हाउस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 15 अंकों से मैच जीत लिया। विजेता टीम दयानंद हाउस बालक वर्ग अर्नव कर, मान सिंह, अंश सिंह राजपूत,अभिषेक रजक, परमजीत कुमार, सिद्धार्थ कुमार, उपविजेता टीम रामानुजन हाउस बालक वर्ग स्वराज कुमार, सोनू कुमार, अविनाश, प्रिंस, राज, शिवम बाउरी, इस प्रतियोगिता का प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह और शिवानी सिंह का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा खेलकूद विद्यार्...