गोड्डा, दिसम्बर 21 -- पथरगामा प्रतिनिधि। पथरगामा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विशेष डांस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों को गुरुकुल डांस एकेडमी के प्रशिक्षकों द्वारा विधिवत नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिससे छात्रों का मानसिक, शारीरिक एवं रचनात्मक विकास बेहतर रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में छात्र अध्ययन के लिए आते हैं, ऐसे में विद्यालय प्रबंधन का निरंतर प्रयास रहता है कि सभी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक मंच भी उपलब...