बोकारो, अक्टूबर 11 -- फुसरो, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के भौतिक विज्ञान के प्रसिद्ध शिक्षक ललित कुमार पाल के सेवानिवृत्त होने पर हंसराज पुस्तकालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य अमिताभ दास गुप्ता ने एलके पाल एवं उनकी धर्मपत्नी रूमा पॉल को बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर उनके योगदान की सराहना करते हुए बेहतर स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन की कामना किया। बताया कि एलके पाल 1996 से कार्यरत थे। इस दौरान डीएवी एवं सीबीएसई द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कारों से सम्मानित किए गए। संचालन शिक्षक अशोक पाल एवं शिक्षिका पल्लवी भारद्वाज ने किया। विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने एलके पाल के व्यक्तित्व एवं विद्यालय के लिए उनके योगदान पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर विद...