पाकुड़, अक्टूबर 9 -- पाकुड़। प्रतिनिधि डीएवी पब्लिक स्कूल गोकुलपुर के प्रातः कालीन सभा में भारतीय वायु सेना का 93वां वायु सेना दिवस धूम धाम से मनाया गया। भारतीय वायु सेना सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर पर आधारित थीम पर बच्चों इस साल वायु सेना दिवस ऑपरेशन सिंदूर के वीर योद्धाओं को समर्पित किया। इस अवसर पर बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता एवं भारतीय वायु सेना के थीम पर प्रोजेक्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने भारतीय सेना के साहस, शौर्य एवं पराक्रम को सलाम किया। विद्यालय प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में बताया कि दुनिया में भारत के पास चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है। भारतीय वायु सेना के पद 1700 से ज्यादा एयरक्राफ्ट एवं 1,40,000 से ज्यादा जवान देश के लिए न्योछावर होने हेतु तैयार है। प्राचार्य, सभी शिक्षक गण एवं बच्चों न...