बोकारो, अगस्त 26 -- गोमिया। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 की "राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता" का आयोजन 20 से 24 अगस्त तक विविध डीएवी पब्लिक स्कूलों में किया गया। डीएवी तेनुघाट से कुल 117 प्रतिभागियों ने विविध खेलों में भाग लिया। इस श्रृंखला में प्रतिभागियों ने अपना सर्वश्रेठ प्रदर्शन बरकार रखते हुए 37 स्वर्ण, 20 रजत व 28 कांस्य सहित कुल 85 पदक जीते। कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया परंतु तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा, वहीं मार्शल आर्ट, ताइक्वांडो, कराटे, जूड़ो व बॉक्सिंग में भी प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। तैराकी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चैंपियन रहा तो ऐरोबिक गेम्स में पहली बार भाग लेकर प्रतिभागी विद्यालय को तीसरा स्थान दिलाने में कामयाब रहे। गौरतलब बात यह है कि इस बार राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने अपना स...