रामगढ़, सितम्बर 2 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी डीएवी विद्यालय में मंगलवार को पदक विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया विद्यालय के प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने डीएवी स्पोर्ट्स में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स और बॉक्सिंग प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को सम्मानित किया। डीएवी के जमशेदपुर में आयोजित एथलेटिक्स में अंडर-14 बालिका वर्ग में सृष्टि प्रिया को स्वर्ण पदक, अंडर-14 शाटपुट और डिसकस में आर्यन कुमार को स्वर्ण पदक और रजत, अंडर -17 बालक वर्ग में अभिनव कुमार सिंह के दो स्वर्ण बॉक्सिंग के अंडर-19 बालिका वर्ग में राजलक्ष्मी पाठक के स्वर्ण पदक, बॉक्सिंग के अंडर- 17 शिक्षा पाठक के कांस्य पदक और बॉक्सिंग के अंडर-14 में अनुष्का के रजत पदक जीतने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...