रामगढ़, जनवरी 15 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी में गुरुवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस पतंगबाजी महोत्सव में विद्यालय के वर्ग 7 से वर्ग 11 वीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने संबोधित करते हुए मकर संक्रांति पर्व का सामाजिक और वैज्ञानिक महत्व के बारे में बताया। साथ ही इस अवसर पर पतंगबाजी किए जाने के बारे में जानकारी दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...