रांची, जून 18 -- खलारी, प्रतिनिधि। डीएवी स्कूल खलारी में बुधवार को कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने सम्मानित अतिथियों, प्रसिद्ध कैरियर काउंसलर एवं मनोवैज्ञानिक विकास कुमार,चार्टर्ड अकाउंटेंट अनूप कुमार,असिस्टेंट मैनेजर सीसीएल डकरा मातुल बघेल (एन आई टी रायपुर),चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं ऑडिटर संघमित्रा रांची रिषभ नंदा और अभिभावकों की गणमान्य उपस्थिति में दीप प्रज्वलित करके की। इस अवसर पर उपस्थित कक्षा 11वीं सत्र 2025 - 2026 के प्रथम दिन उपस्थित होने पर विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा पास करने के बाद जो विद्यार्थी यह निर्णय नहीं ले सकते कि उन्हें क्या करना है, किस दिशा में जा...