मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- उत्तर प्रदेश दिवस पर आगामी 23 जनवरी को आयोजित होने वाली ब्लैक आउट मॉकड्रिल की तैयारी को लेकर विकास भवन के सभागार में बैठक हुई है। बैठक में एडीएम वित्त एंव राजस्व गजेन्द्र कुमार ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए है। यह मॉकड्रिल नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस पर पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित होगी। एडीएम वित्त एंव राजस्व गजेन्द्र कुमार ने कहा कि इस मॉकड्रिल के माध्यम से आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होनें बताया कि 23 जनवरी को शाम 6 बजे आर्य समाज रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में यह मॉकड्रिल होगी। जिसमें नगर पालिका, विद्युत, अग्निशमन, परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की जिम्मेदारी तय की गयी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार, एआरटीओ प्र...