गिरडीह, नवम्बर 11 -- सरिया, प्रतिनिधि। सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में सरिया डीएवी स्कूल के शिक्षक गणेश कुमार सिन्हा 32 की दर्दनाक मौत हो गई। उक्त हादसा केशवारी-परसिया सड़क पर हुई। घटना के बाबत बताया गया कि शिक्षक सरिया के एसआरके डीएवी स्कूल में इंटर कॉमर्स पढ़ाते थे। वे प्रतिदिन अपने घर परसिया से बाइक से 15 किमी दूर सरिया स्कूल आते थे। घटना की सुबह करीब साढ़े सात बजे वे अपने किसी रिश्तेदार के साथ बाइक से आ रहे थे। इसी बीच केशवारी से बालू लादकर जा रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। नतीजा घटनास्थल पर ही गणेश सिन्हा की मौत हो गई जबकि साथ जा रहा रिश्तेदार मामा घायल हो गए हैं। गणेश अपने पीछे अपनी पत्नी सुधा सिन्हा 28 एवं एक छह माह की बेटी छोड़ गए हैं। उनकी शादी के करीब दो वर्ष हुए थे। घटना की सूचना के बाद स्कूल के तमाम शिक्षक, छात्र,...