धनबाद, जनवरी 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2016 में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब ने कई इनोवेशन आइडिया प्रस्तुत किया। धनबाद के डीएवी पब्लिक स्कूल में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब ने भी वर्ष 2018 स्थापना के बाद से कई आइडिया दिया है। इनमें से दो का पेटेंट कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीएवी कोयला नगर समेत अन्य अटल टिंकरिंग लैब के प्रतिनिधियों को बातचीत करने के लिए 24 जनवरी को दिल्ली बुलाया है। डीएवी कोयला नगर प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव, अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज बालकिशोर सिंह, दो छात्र यतन वीर (9वीं कक्षा) एवं केतन किशोर दास (11वीं कक्षा) पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत कर नए स्थापित होने वाले एटीएल के लिए अपना विचार देंगे। बताते चलें कि देशभर के विभिन्न स्कूलों में 50 हजार नए अटल टिंकरिंग लैब की स्थ...