कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा। डीएवी पब्लिक स्कूल, कोडरमा के विद्यार्थियों ने "विद्यार्थी विज्ञान मंथन" की प्रथम स्तर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। मंगलवार को विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और आगामी चरण की परीक्षा के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन भारत सरकार के विज्ञान भारती, नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम और एनसीईआरटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भारत की सबसे बड़ी डिजिटल विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...