भागलपुर, जनवरी 15 -- डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2026 में कहलगांव क्षेत्र की डीएवी विद्यालयों की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। ताइक्वांडो और बॉक्सिंग स्पर्धाओं में कुल एक स्वर्ण, दो रजत एवं दो कांस्य पदक जीतकर छात्राओं ने विद्यालय, जिला और राज्य का नाम रोशन किया। नई दिल्ली स्थित चीला स्पोर्ट्स क्लब में 10 से 12 जनवरी तक आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2026 में डीएवी एनटीपीसी, कहलगांव की छात्राओं ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दशम वर्ग की तमन्ना कुमारी ने स्वर्ण पदक, आंचल कुमारी ने रजत पदक तथा अनुष्का कुमारी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य शिवानंद मिश्र ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, डीएवी मथुरापुर की कक्षा 1...