सहारनपुर, सितम्बर 11 -- रोटरी क्लब द्वारा आयोजित रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड उत्सव के दूसरे दिन एचआर. इंटर कॉलेज में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के 100 मीटर दौड में पीयूष विजेता और हिमांशु उपविजेता रहे। 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग का पहला स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल गंगोह के छात्र पीयूष व दूसरा स्थान प्रभाज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के हिमांशु ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में पहला स्थान देवकांति पब्लिक स्कूल की अंशिका व दूसरा स्थान बालाजी जूनियर हाई स्कूल की वैष्णवी ने पाया। लंबी कूद में प्रभा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के अंशुल प्रथम और अकमल द्वितीय रहे। रस्साकशी में प्रथम स्थान सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल व द्वितीय स्थान सीडीकेआर इंटर कॉलेज को मिला। प्रतियोगिताओं का संचालन नितिन तायल के ने किया। कार्यक्रम चेयरमैन संजय गर्ग ने आभार जताया। अध्यक्ष विकास...