बोकारो, अक्टूबर 12 -- कथारा, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में शनिवार को सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक सह विद्यालय के स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने भव्य प्रवेश द्वार के निर्माण का शिलान्यास किया। विद्यालय अपनी स्थापना के 35 वर्ष पूर्ण कर चुका है। कहा कि विद्यालय का मुख्य प्रवेश द्वार उसका दर्पण होता है। प्राचार्य के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इनके आगमन से विद्यालय दिनोंदिन निखरता जा रहा है। विद्यालय के प्राचार्य सह झारखंड जोन आई के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ जीएन खान ने कहा कि जब मैं इस विद्यालय में पदस्थापित होकर आया था तब मुझे एक भव्य और सुंदर प्रवेश द्वार की आवश्यकता महसूस हुई। आगे कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार विद्यालय को अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस करना उनकी प्राथमिकता होगी जिसमें महाप...