बोकारो, दिसम्बर 27 -- शनिवार को डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर सी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल कुमार चौबे, स्कूल के प्राचार्य संजीत कुमार मिश्रा सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका है। डीएवी विद्यालय न केवल शैक्षणिक बल्कि नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा प्रदान करता है। जिससे विद्यार्थी संस्कारवान बनकर समाज व राष्ट्र के लिए उपयोगी नागरिक बनते हैं। कार्यक्रम का मुख्य विषय सृजन रहा। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता व कल्पनाशीलता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें 250 से अधिक आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए गए। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने एयरक्राफ्ट इंजन, एलपीजी गैस सुरक्षा, फायर अलर्ट सिस...