बेगुसराय, अक्टूबर 11 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा नगर बेगूसराय में जोनल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कबड्डी,खो-खो, टेबल टेनिस, रोलर स्केटिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल, बास्केटबॉल योग, शतरंज, जैसे खेलों का आयोजन किया गया है। इस खेल महोत्सव में बिहार प्रक्षेत्र के अंडर 14, 17, तथा 19 आयु वर्ग के डीएवी पब्लिक स्कूलों से 1600 छात्र -छात्राएं अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए शनिवार को अपने दल प्रबंधकों के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा नगर बेगूसराय में उपस्थित हो रहे हैं। इस खेल महोत्सव में बिहार जोन के विभिन्न क्षेत्रीय सहायक अधिकारी, प्राचार्य, खेल प्रशिक्षक आदि उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। विद्यालय की प्राचार्या सह क्षेत्रीय सहायक अधिकारी सबिता ने अतिथियों का हर्षोल्लास से स्वागत किया। ...